कलेक्टर ने किया बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण

रायपुर , 13 अक्टूबर 2022 : कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे व नगर निगम रायपुर आयुक्त और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एम डी मयंक चतुर्वेदी ने बुधवार को बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने निर्माणाधीन क्रूस बिल्डिंग के निर्माण को समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के द्वारा फ्लोटिंग डेक से आइलैंड का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों से निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य समय अवधि में पूरा कराएं।
इसी तरह कलेक्टर ने तेलीबांधा तालाब के पास मुख्य मार्ग के नीचे से बनाए गए नाला निर्माण का भी निरीक्षण किया तथा अन्य सभी कार्य एक माह में पूरा करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed