रायपुर , 11अक्टूबर 2022: छत्तीसगढ़ में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए CM भूपेश बघेल के करीबी अफसरों के ठिकानों पर रेड मारी है। ये रेड सुबह साढ़े 7 बजे शुरू हुई। जानकारी के अनुसार, 12 से ज्यादा ठिकानों पर ED की टीम मौजूद है।
ईडी ने दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद सहित कई जगहों पर छापा मारा है। दुर्ग में सौम्या चौरसिया, रायगढ़ में कलेक्टर रानू साहू के निवास पर, महासमुंद में अग्नि चंद्राकर के घर पर छापेमारी चल रही है। वहीं, रायपुर स्थित सूर्यकांत तिवारी के घर पर छापेमारी चल रही है। इसके साथ ही रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी के घर पर भी छापे पड़े हैं।
इसके साथ प्रिंस भाटिया, सीए सुनील अग्रवाल के ठिकानों पर भी ईडी की कार्यवाही जारी है। बताया जा रहा है कि सुबह पांच बजे से इन सभी के घरों ईडी की दर्जनभर टीम एक साथ साथ रेड कर रही है।