राजधानी में बड़ा सड़क हादसा , ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 4 की मौत…

लखनऊ , 26 सितंबर 2022 : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि इटौंजा में कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 41 घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सीतापुर के अटरिया, टिकौली गांव से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर ग्रामीण इंटौजा स्थित उनई देवी मंदिर में कोछ भरने जा रहे थे। सीतापुर हाईवे-और कुम्हरावा रोड पर गद्दिनपुरवा के पास पीछे से आर हे ट्रक ने टक्कर मार दी।
ट्रैक्टर ट्राली पर करीब 45 लोग सवार थे। 34 लोगों को सीएचसी पहुंचाया गया है। बाकी लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इनमें चार की मौत हो गई है। डीएम सूर्यपाल सिंह मौके पर रवाना हो गए हैं।

https://twitter.com/VikasBailwal4/status/1574288792394952704?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1574288792394952704%7Ctwgr%5E942286d5a02dc922248a9488bcb1ee0c816db9a0%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Frplnews.in%2Fnational%2Ftractor-trolley-full-of-devotees-overturned-in-the-pond_14938.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed