छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन आमंत्रित , इस तारीख तक करे आवेदन
रायपुर , 16 सितंबर 2022 : प्रतिवर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष में भी विभाग की महत्वपूर्ण योजनांतर्गत मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन किया जाना है। कन्या विवाह में शामिल होने वाले जोड़ो को विभाग की ओर से 25 हजार रूपये स्वीकृत किया जाता है। जिसमें 19 हजार रूपये का उपहार सामग्री,1 हजार रूपये का चेक बैंक ड्राफ्ट तथा शेष 5 हजार रूपये राशि विवाह आयोजन में खर्च किया जाता है।
विवाह हेतु कन्या का उम्र 18 वर्ष तथा वर का उम्र 21 वर्ष पूर्ण होना चाहिए। कन्या विवाह में सम्मिलित होने वाले इच्छुक जोड़े एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालयों से फार्म प्राप्त कर 5 अक्टूबर 2022 तक फार्म जमा कर जोड़ों का पंजीयन करा सकते है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मैदानी अमलों को अधिक से अधिक जोड़े तैयार करने एवं आमजनों से अधिक से अधिक लोगो को योजना का लाभ लेने की अपील की गई है।