राजधानी में स्वाइन फ्लू का कहर , 12 डीएसपी मिले संक्रमित…

रायपुर , 7 सितंबर 2022 : प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच स्वाइन फ्लू ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस बीच अब खबर आ रही है कि चंद्रखुरी स्थित राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में 12 डीएसपी को स्वाईन फ्लू हो गया है तो वही 4 अन्य बुखार व सर्दी खांसी से पीड़ित है। राजधानी के चंद्रखुरी में प्रशिक्षण अकादमी हैं। जहां आरक्षक से लेकर डीएसपी रैंक तक के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है।
फिलहाल यहां 24 डीएसपी ट्रेनिंग ले रहे हैं। सर्दी खांसी व बुखार के लक्षणों को देखते हुए जब सभी का टेस्ट करवाया गया तो उनमें से 12 प्रशिक्षु डीएसपी में स्वाईन फ्लू की पुष्टि हुई है। तो वही 4 अन्य बुखार से पीड़ित हैं। स्थित को देखते हुए प्रशिक्षण क्लासेस एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दी गई है।
सभी को आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। एकेडमिक के एक जिम्मेदार अफसर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि संक्रमण और न फैले इसके लिए उपाय किए जा रहे।

You may have missed