टीचिंग में करियर बनाने वालों के लिए जरूरी ख़बर…

रायपुर,16 अगस्त 2022: राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद के बीएड व डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की मेरिट सूची 18 अगस्त को जारी होगी। प्रवेश की प्रक्रिया 25 अगस्त तक चलेगी। रिक्त सीटों की जानकारी 26 अगस्त को दी जाएगी। द्वितीय सूची पांच सितंबर को जारी करेंगे। इसके आधार पर प्रवेश नौ सितंबर तक होंगे। वहीं, द्वितीय चरण के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 13 सितंबर और तृतीय चरण की काउंसिलिंग की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू होगी।

डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रथम चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिए आनलाइन पंजीयन 29 जुलाई से तीन अगस्त तक चलेगी। प्रथम सूची 16 अगस्त को जारी की जाएगी। इसके आधार पर छात्र 23 अगस्त तक दाखिला ले सकेंगे। द्वितीय सूची तीन सितंबर को जारी होगी। आठ सितंबर तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी। इसी तरह द्वितीय काउंसलिंग की प्रक्रिया 12 सितंबर व तृतीय काउंसलिंग 19 अक्टूबर से होगी।

You may have missed