नवरंग काव्य मंच में मनाया गया आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव…
रायपुर, 9 अगस्त 2022: देश में हर जगह आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं नवरंग काव्य मंच द्वारा देश भक्ति थीम पर कवि सम्मेलन का कार्यक्रम काव्यालय परिसर में कराया गया। जिसमें नर्मदा प्रसाद मिश्र, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, हनुमान प्रसाद अग्रवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम में रिक्की बिंदास, राजेश अग्रवाल, वैभवी दुबे, शालू सूर्या, छवि लाल सोनी, यशवंत यदु यश, भागीरथी वर्मा सभी की रचनाएं बेहद उम्दा रहीं। नवरंग काव्य मंच के अध्यक्ष राजेश जैन राही ने सबका धन्यवाद किया।
