शादी का झांसा देकर नर्स से दुष्कर्म, अब विडियो वायरल करने की धमकी…
छत्तीसगढ़, 3 अगस्त 2022: भिलाई छावनी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। शादी का झांसा देकर चार साल तक एक नर्स का दैहिक शोषण करने वाले आरोपित के खिलाफ। पुलिस ने बताया कि कैंप-2 शारदा पारा निवासी आरोपित सलमान खान के खिलाफ दुष्कर्म की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आरोपित ने चार साल युवती का दैहिक शोषण किया और इस दौरान उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली। अब आरोपित, पीड़िता को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा था। धर्म परिवर्तन न करने की स्थिति में वो उसके वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था।
