छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में शुक्रवार सुबह एक गंभीर रेल दुर्घटना सामने आई, जहाँ एक स्थानीय यात्री ट्रेन की पीछे से एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। प्रारंभिक फील्ड रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में लगभग 11 यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी सरकारी व निजी स्वास्थ्य संस्थानों में रैपिड रेस्पांस के तहत शिफ्ट किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना की वजह संकेत-प्रणाली में तकनीकी असंगति या मानवीय त्रुटि की एंगल से जांच के दायरे में है। इस घटना के बाद रेलवे ने हाई-लेवल इनक्वायरी कमेटी गठित कर दी है और संबंधित रूट पर रेल परिचालन को अस्थायी रूप से डायवर्ट एवं नियंत्रित मोड पर संचालित किया जा रहा है।
घटना स्थल पर NDRF, GRP और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीमें रेस्क्यू एवं रिलीफ ऑपरेशंस में संलग्न हैं। गंभीर घायलों को एडवांस्ड मेडिकल सपोर्ट यूनिट्स के माध्यम से उपचार दिए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए राहत एवं मुआवजा पैकेज की घोषणा करने की दिशा में आंतरिक मूल्यांकन प्रारंभ कर दिया है।
रेलवे बोर्ड ने कहा है कि स्थिति को स्टेबलाइज करने और ऑपरेशनल सेफ्टी को रिइनफोर्स करने हेतु तत्काल प्रोटोकॉल एक्टिवेट किए जा रहे हैं। आगामी 24 घंटे इस घटना से संबंधित सभी तकनीकी व प्रशासनिक अपडेट्स के लिए क्रिटिकल माने जा रहे हैं।