रायपुर महिला थाना परिसर में सनसनीखेज घटना, महिला ने खुद को लगाई आग
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला थाना परिसर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। आग लगाने के बाद महिला चीखते-चिल्लाते हुए थाने के अंदर दौड़ गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कपड़े और पानी डालकर आग पर काबू पाया।
गंभीर रूप से झुलसी महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
महिला से पूछताछ जारी
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने किस ज्वलनशील पदार्थ से आग लगाई। वहीं, उसके पति के साथ चल रहे विवाद की जानकारी भी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस इस मामले में महिला के परिवारजनों से पूछताछ कर रही है।
