कोहली-रोहित-जडेजा के बिना पहली बार उतरेगी टीम इंडिया, एशिया कप बनेगा नई पीढ़ी की परीक्षा

भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो चुका है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। अब पहली बार टीम इंडिया एशिया कप में उनके बिना मैदान पर उतरेगी।

नई जिम्मेदारियां भी तय हो चुकी हैं। शुभमन गिल से उम्मीद होगी कि वे कोहली की तरह टॉप ऑर्डर में रन मशीन साबित हों। कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रोहित की कप्तानी का दबाव रहेगा, जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल से जडेजा जैसी भूमिका निभाने की उम्मीद की जाएगी।

पाकिस्तान ने भी बदला चेहरा

भारत ही नहीं, पाकिस्तान टीम भी बदलाव के दौर से गुजर रही है। बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को हटाकर वहां भी नई शुरुआत की गई है। ऐसे में एशिया कप केवल ट्रॉफी जीतने की जंग नहीं रहेगा, बल्कि दोनों देशों के नए खिलाड़ियों और कप्तानों के लिए असली परीक्षा साबित होगा।

कोहली का सुनहरा सफर यहीं थमा

29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 76 रन की दमदार पारी खेलकर विराट कोहली ने भारत को 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसी मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्होंने अपने टी-20 करियर को अलविदा कह दिया।

2010 में डेब्यू करने वाले कोहली ने लगातार 6 वर्ल्ड कप खेले। वे 3 बार टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे और 2014 व 2016 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। वे टी-20 एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास के भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।