छत्तीसगढ़ में बारिश का यलो अलर्ट, बलरामपुर में बांध फटने से 6 की मौत
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेशभर में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने की चेतावनी दी गई है।
सोमवार को रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में भारी वर्षा दर्ज की गई। रायपुर में दोपहर बाद तेज बारिश हुई, जबकि अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक का दौर चला।
मानसून की स्थिति
1 जून से 8 सितंबर तक प्रदेश में औसतन 987.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो मौसमी कोटे का 86% है। सामान्य औसत 1143.3 मिमी रहता है।
-
कम बारिश वाले जिले: बेमेतरा में केवल 471 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 49% कम है।
-
ज्यादा बारिश वाले जिले: बलरामपुर में 1337.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य से 55% अधिक है।
-
बस्तर और जगदलपुर सहित अन्य जिलों में वर्षा सामान्य के आसपास रही है।
बाढ़ से तबाही और बांध हादसा
पिछले हफ्ते उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बनी। बस्तर संभाग के चार जिलों में कई पुल टूट गए, 200 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए और नदियां-नाले उफान पर आ गए। प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है, हालांकि कई इलाकों में दिक्कतें अब भी बनी हुई हैं।
बलरामपुर जिले में बांध टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। पानी के तेज बहाव में निचले इलाकों के चार घर बह गए। अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक बच्ची की तलाश अभी जारी है।
