बीरगांव नगर पालिक निगम द्वारा मनाया जा रहा है “स्वच्छ गणेश उत्सव”

 

बीरगांव। नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा इस वर्ष “स्वच्छ गणेश उत्सव” के रूप में गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र के समस्त गणेश पंडालों में प्रतिदिन साफ-सफाई का कार्य, श्रमदान तथा स्वच्छता संबंधी जनजागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।

आज प्रातः भ्रमण के दौरान निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, स्रोत पर कचरे का पृथक्करण एवं नई सफाई कार्य व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर गणेश पंडालों में श्रद्धालुओं एवं समिति सदस्यों को स्वच्छता का संदेश देने के साथ-साथ सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के दुष्परिणामों की जानकारी भी प्रदान की गई।

भ्रमण के दौरान शैक्षणिक संस्थानों का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया। स्वास्थ्य अधिकारी श्री कमल नारायण जंघेल ने बच्चों को डोर कलेक्शन प्रणाली, कचरे के प्रकार, स्रोत पर अलग-अलग करने की प्रक्रिया एवं कचरे के निष्पादन के बाद की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।

नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा यह अभियान इस उद्देश्य से चलाया जा रहा है कि गणेशोत्सव केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि पर्यावरणीय दृष्टि से भी स्वच्छ एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न हो।

You may have missed