नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा गणेश पंडालों में विशेष स्वच्छता अभियान
बीरगांव। नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गणेश उत्सव के अवसर पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थापित सभी गणेश पंडालों में साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन एवं प्लास्टिक उपयोग पर नियंत्रण हेतु विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा ने बीते दिनों निगम कार्यालय में गणेश पंडाल समितियों की बैठक लेकर समिति सदस्यों को निर्देशित किया था कि प्रत्येक गणेश पंडाल में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए, श्रमदान के माध्यम से पंडाल की दैनिक साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहे और प्रत्येक पंडाल एवं उसके आसपास डस्टबिन की अनिवार्य व्यवस्था की जाए।
आयुक्त श्री उर्वशा ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण अनुकूल गणेश उत्सव मनाना है। इसके लिए सभी पंडाल समितियों एवं नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।
उन्होंने आमजन से यह अपील कर कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दें तथा स्वच्छ और हरित गणेश उत्सव मनाने में सभी भागीदार बनें।
