राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद जी को नमन

बीरगांव। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा शासकीय महाविद्यालय शहीद नंद कुमार पटेल, बीरगांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महापौर श्री नंदलाल देवांगन द्वारा मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इस अवसर पर नगर पालिक निगम बीरगांव के आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा जी, महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में महापौर, आयुक्त एवं प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को मेजर ध्यानचंद जी की जीवनी से अवगत कराते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही विद्यार्थियों को खेल भावना एवं अनुशासन की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर पार्षद श्री टिकेंद्र सिन्हा, श्री उबारन दास जी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री कमल नारायण जंघेल, स्वच्छता निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह पावर, श्री राजेश क्षत्रिय, पी.आई.यू. श्री विकास जांगड़े सहित नगर पालिक निगम के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम खेलों के महत्व और महान खिलाड़ियों के आदर्शों को अपनाने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल साबित हुआ।

You may have missed