बीरगांव नगर निगम और जिला उद्योग केंद्र की पहल | महिलाओं को मिली “प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना” की जानकारी
बीरगांव (रायपुर )| नगर पालिक निगम बीरगांव व जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) के अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं को योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना, विभिन्न व्यापारिक संभावनाओं, शासन द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी और बैंकों से ऋण प्राप्ति की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया।

नगर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा ने महिलाओं को उद्यमिता हेतु प्रेरित करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने का प्रोत्साहन दिया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा वेस्ट कलेक्शन, सोर्स सेग्रीगेशन और प्रोसेसिंग के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर निगमायुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री कमल नारायण जंघेल, NULM मिशन मैनेजर श्री स्नेह सोनी, जिला समन्वयक श्री विकास कुमार जांगड़े, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अधिकारीगण तथा स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
