सीहोर को 113 करोड़ की सौगात: CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण
सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीहोर पहुंचे। शासकीय पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 113 करोड़ 45 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना को मिलेगी तेजी
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जितने भी आवेदन प्राप्त होंगे, उन्हें तत्काल स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि अब कृषि वैज्ञानिक गांव-गांव जाकर किसानों से सीधे संवाद करेंगे और उन्हें वैज्ञानिक सलाह देंगे।
मुख्यमंत्री ने की नई घोषणाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए नर्मदा नदी से पर्याप्त जल उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने:
-
सीहोर के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की,
-
श्यामपुर में नए कॉलेज की स्थापना की घोषणा की,
-
सीहोर में एक्सीलेंस कॉलेज के नए भवन के निर्माण की बात कही,
-
और इंदौर नाके से 4 किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति दी।

एक घंटे की देरी से शुरू हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम दोपहर 12:50 बजे शुरू होना था, लेकिन नेताओं के देरी से पहुंचने के कारण यह लगभग 2 बजे शुरू हो पाया।
विकास की तस्वीर: शहरी से लेकर ग्रामीण तक
अमृत 2.0 योजना के तहत:
-
21 करोड़ की लागत से सीवरेज प्रोजेक्ट और
-
3.50 करोड़ की लागत से मल्टीपरपज स्विमिंग पूल और जिम बनाए जाएंगे।
-
भोपाल नाके से कोतवाली चौराहे तक सीसी रोड बनेगी।
-
उत्कृष्ट स्कूल से लुनिया चौराहे तक स्ट्रीट लाइट और डिवाइडर लगाए जाएंगे।
खेल, सड़क और बुनियादी ढांचा
-
रेशम केंद्र के पास 4.41 करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण होगा।
-
इंग्लिश पुरा में 7.83 करोड़ रुपए की लागत से नाले का निर्माण किया जाएगा।
-
कोतवाली से तहसील चौराहे और मछली पूल से शुगर फैक्ट्री चौराहे तक बीटी सड़कें बनेंगी।

गांव और पंचायतों में विकास
-
83 नए पंचायत भवनों के लिए 31.12 करोड़ रुपए,
-
25 पंचायतों में सामुदायिक भवन के लिए 6.23 करोड़ रुपए,
-
विभिन्न गांवों में स्कूल भवन निर्माण के लिए राशि आवंटित की गई है।
-
इछावर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जल प्रबंधन कार्य भी किए जाएंगे।
विशेष उपस्थिति
इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, विधायक रमाकांत भार्गव, सुदेश राय, गोपाल इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
