बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर कनाडा में गिरफ्तार

मुंबई/जालंधर। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर उर्फ जस्सी पुरेवाल को कनाडा की सरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि गिरफ्तारी किस केस में हुई है।

12 अक्टूबर 2024 की रात मुंबई में बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोली मार दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या का मास्टरमाइंड पंजाब के जालंधर निवासी जीशान अख्तर है, जो वारदात के बाद विदेश भाग गया था। कहा गया कि उसे भगाने में पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने मदद की थी।

कौन है जीशान अख्तर?

जीशान पंजाब के नकोदर के शंकर गांव का रहने वाला है और वह पहले पत्थर लगाने का काम करता था। वह हत्या, डकैती, टारगेट किलिंग सहित 9 मामलों में वांटेड है। पुलिस ने पिछली गिरफ्तारी में उससे पूछताछ कर लॉरेंस गैंग के करीब 20 गुर्गों को पकड़ा था और 50 से ज्यादा हथियार बरामद किए थे।

अपराध की राह पर क्यों चला?

पिता के अपमान का बदला लेने के लिए जीशान ने अपराध की दुनिया में कदम रखा। जेल में लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर विक्रम बराड़ से मुलाकात के बाद उसने गैंग से जुड़ाव बढ़ाया। विक्रम बराड़ के कहने पर उसने पहली हत्या तरनतारन में सौरभ महाकाल के साथ मिलकर की थी। सौरभ वही है जो सिद्धू मूसेवाला केस और सलमान खान धमकी मामले में भी नामजद था।

वीडियो में खुद को बताया था भगोड़ा, लॉरेंस गैंग ने झाड़ा पल्ला

2025 की शुरुआत में जीशान अख्तर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने खुद को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का आरोपी बताया था और शहजाद भट्टी को समर्थन देने वाला बताया। वहीं, लॉरेंस गैंग ने अप्रैल 2024 में एक पोस्ट जारी कर उससे पल्ला झाड़ते हुए उसे “देशविरोधी गतिविधियों में शामिल” बताया और चेतावनी दी कि वे खुद जीशान और शहजाद को खत्म करेंगे।