छत्तीसगढ़: बिल्हा में मानसिक तनाव में बुजुर्ग ने पत्नी की हत्या कर , लगाई फांसी

छत्तीसगढ़ के बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम केशला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 75 वर्षीय घनश्याम साहू ने पत्नी इंदिरा साहू (63) की हसिया से गला रेतकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

दंपत्ति खेती करते थे और घर में ही किराने की दुकान भी चलाते थे। दोनों के तीन बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना काल के दौरान बेटे की मौत के बाद से घनश्याम की मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी थी। वह छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगा था। हाल ही में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों अलग-अलग कमरों में रहने लगे थे।

गुरुवार रात सभी परिजन भोजन के बाद अपने-अपने कमरों में सो गए। शुक्रवार सुबह जब परिवार के लोग जागे, तो इंदिरा की लाश उसके कमरे में पड़ी मिली। उसका गला कटा हुआ था और पास ही खून से सना हसिया पड़ा था। घनश्याम अपने कमरे में नहीं मिला। तलाश करने पर उसका शव फंदे से लटका हुआ पाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बिल्हा पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम ने भी जांच की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गुरुवार रात दोनों के बीच फिर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना घटी।

पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।