“अभनपुर में कंटेनर में लगी आग से दो प्रवासी मजदूरों की मौत, एक की सूझबूझ से बची जान”

रायपुर के अभनपुर क्षेत्र में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की कंटेनर में आग लगने से जलकर मौत हो गई। हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे का है, जब मजदूर खाना बना रहे थे। अचानक कंटेनर में आग लग गई और तीन मजदूर उसकी चपेट में आ गए। आग इतनी भयावह थी कि दो मजदूरों की हड्डियाँ तक गल गईं।

यह घटना अभनपुर थाना क्षेत्र के छोटे उरला गांव की है, जहां शालीमार कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में काम करने वाले कई मजदूर कंटेनरों में रह रहे थे। हादसे के वक्त एक मजदूर ने साहस दिखाते हुए खिड़की से बाहर सिर निकालकर ऑक्सीजन ली और मदद के लिए चिल्लाया। अन्य मजदूरों ने पहुंचकर कंटेनर के पिछले दरवाजे को खोला, जो बाहर से ही खुलता था। इस प्रकार तीसरे मजदूर की जान बचाई जा सकी। उसे एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नवा रायपुर के एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला के अनुसार, मृतक मजदूरों की पहचान परमान अली (25) और शदाब अली (22) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के निवासी थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बारिश की आशंका को देखते हुए मजदूरों ने सिलेंडर को कंटेनर के अंदर ले जाकर खाना बनाना शुरू किया था, उसी दौरान आग लग गई। हालांकि, सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ।

कंटेनर में करीब 10 मजदूरों के बिस्तर लगे हुए थे, जो आग में जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर अवशेष परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।