रायपुर में नकली शराब होलोग्राम और ढक्कन रैकेट का खुलासा, दो गिरफ्तार

रायपुर में नकली शराब की पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाले हजारों होलोग्राम और ढक्कन पकड़े गए हैं। आबकारी विभाग ने टाटीबंध के एक ढाबे और बीरगांव स्थित प्रिंटिंग शॉप पर छापा मारा, जहां से करीब 40 हजार नकली होलोग्राम और शराब के ढक्कन जब्त किए गए। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

अधिकारियों ने ढाबे और दुकान से मोबाइल फोन और पेन ड्राइव भी जब्त की है, जिससे इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों और मुख्य सरगना तक पहुंचने की उम्मीद है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस पर टिप्पणी करते हुए पूछा – क्या अब CBI या ED इस मामले की जांच करेगी?

आबकारी अधिकारी जेबा खान को 20 अप्रैल को खुफिया इनपुट मिला था कि टाटीबंध बायपास के पास तेंदुआ गांव के एक ढाबे पर अवैध शराब बिक रही है। इसके बाद टीम ने बीएच ढाबा पर छापा मारा, जहां ढाबा संचालक संकट मोचन सिंह से पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान ढाबे से वेलकम डिस्टलरीज और छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज के नकली ढक्कन, स्पंज वायसर, 1460 नकली होलोग्राम और 1150 देशी शराब की बोतलें बरामद की गईं।

ढाबा संचालक ने कबूला कि होलोग्राम बीरगांव की एक प्रिंटिंग शॉप से मंगवाए गए थे। इसके बाद विभाग ने बीरगांव में प्रिंटर गणेश चौरसिया की दुकान पर भी दबिश दी। वहां से देशी शराब के लिए उपयोग होने वाले 371 शीट नकली होलोग्राम मिले, जिनकी संख्या 40 हजार से अधिक बताई जा रही है।

दुकान से मोबाइल और पेन ड्राइव जब्त कर ली गई है, जिनकी जांच के बाद पूरे नेटवर्क और मास्टरमाइंड का खुलासा होने की संभावना है। दोनों आरोपियों को धोखाधड़ी के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

डोंगरगढ़ में भी पकड़ी गई थी भारी मात्रा में अवैध शराब

29 मार्च को डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के करवारी स्थित एक फार्महाउस से 27 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की गई थी। पुलिस ने अब तक इस केस में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कंटेनर ड्राइवर और नकली होलोग्राम, स्टिकर और ढक्कन सप्लाई करने वाले आरोपी भी शामिल हैं।

माना जा रहा है कि गिरोह बॉटलिंग के ज़रिए अवैध शराब को पैक करके उसे तस्करों तक पहुंचाता था। फार्महाउस से मध्यप्रदेश निर्मित 432 पेटी शराब बरामद की गई थी। पुलिस अब कंटेनर मालिक और सप्लाई चेन से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जांच जारी है, और जल्द ही इस अवैध शराब रैकेट के मास्टरमाइंड का खुलासा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed