रायपुर में शुरू हुआ ‘क्रिकफेस्ट 2025’, गौतम गंभीर ने किया उद्घाटन, खिलाड़ियों को देंगे मेंटरशिप

रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और कोच गौतम गंभीर रविवार को रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने ‘क्रिकफेस्ट 2025’ नामक क्रिकेट कोचिंग कैंप का शुभारंभ किया। इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री अरुण साव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान एक नई क्रिकेट जर्सी का अनावरण भी किया गया।

खिलाड़ियों को सिखाएंगे क्रिकेट की बारीकियां

गौतम गंभीर ने इस कोचिंग कैंप के लिए चयनित खिलाड़ियों के साथ एक इंटरएक्टिव सेशन लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों में जबरदस्त प्रतिभा है। अगर मैं उन्हें सही मार्गदर्शन दे सकूं, तो मुझे बेहद खुशी होगी।”

ओम्निया, रायपुर में आयोजित हो रहा है शिविर

यह प्रशिक्षण शिविर रायपुर के ओम्निया में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह सहित कई क्रिकेट प्रेमी और अधिकारी मौजूद रहे।

गंभीर इस कैंप के दौरान खिलाड़ियों से संवाद करेंगे और उन्हें क्रिकेट की तकनीकी और मानसिक तैयारी के पहलुओं पर मार्गदर्शन देंगे।

अंतरराष्ट्रीय कोचों और खिलाड़ियों से मिलेगा प्रशिक्षण

इस विशेष शिविर में शामिल होंगे कई दिग्गज:

  • जोंटी रोड्स – दक्षिण अफ्रीका के महान फील्डर

  • मयंक सिदाना – 60 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच और दिल्ली रणजी चयनकर्ता

  • सुहैल शर्मा – दिल्ली कैपिटल्स के स्काउट और इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच

  • अतुल रानाडे – भारत के शीर्ष फील्डिंग कोचों में शुमार

  • पंकज राव – भारत ए के खिलाड़ी और छत्तीसगढ़ के स्थानीय हीरो

14 अप्रैल से शुरू होगा गंभीर का मेंटरशिप सेशन

गौतम गंभीर की मेंटरशिप में 14 अप्रैल से शिविर की प्रशिक्षण गतिविधियां औपचारिक रूप से शुरू होंगी। खिलाड़ियों को उम्मीद है कि इस अवसर से उन्हें अपने खेल को निखारने और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मार्ग मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed