देश में कोरोना का प्रकोप बड़ा, 24 घंटे में मिले 18 हजार संक्रमित , जानिए कितनी हुई मौते…
नई दिल्ली 11 जुलाई 2022 : देश में इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 से जुड़े कुल 18,257 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 42 लोगों की मौत इस खतरनाक महामारी की वजह से हो गई। वहीं अब तक देशभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,36,22,651 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पूरे देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले पहले से बढ़कर 1,28,690 हो गए हैं। देश में पिछले दिन के मुकाबले आज कोविड केस की संख्या में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटो के दौरान देश में 18,840 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे।
