रायपुर में भीषण सड़क हादसा: स्कूटी की टक्कर से युवती का सिर धड़ से अलग, 2 नाबालिग लड़कियां घायल

रायपुर में एक खतरनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवती की मौत हो गई और 2 नाबालिग लड़कियां घायल हो गईं। हादसा टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुआ। मृतक युवती का नाम आलिया खान (18) है, जो टिकरापारा के चौरसिया कॉलोनी की रहने वाली थी। वह कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।
हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे का है, जब आलिया अपनी दो सहेलियों के साथ स्कूटी पर घूमने जा रही थी। स्कूटी तेज रफ्तार में थी, जिससे अनियंत्रित होकर डिवाइडर के एंगल से टकरा गई। हादसे में आलिया का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि उसकी दो सहेलियां घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।