रायगढ़ : वार्ड नंबर 10 में मत-पत्र खत्म होने से हंगामा, प्रत्याशी ने मतदान रद्द करने की मांग

रायगढ़ जिला पंचायत के कुकुरदा ग्राम पंचायत में दोपहर 2:30 बजे मत-पत्र खत्म हो गए, जिसके बाद वहां हंगामा मच गया। आनन-फानन में दोपहर 3 बजे अतिरिक्त मत-पत्र की व्यवस्था की गई। वार्ड नंबर 10 में कुल 96 मतदाता हैं, लेकिन केवल 52 मत-पत्र ही उपलब्ध थे। इस कारण वार्ड प्रत्याशी बृजेश मेहर ने मतदान रद्द करने की मांग की है और फर्जी मतदान की आशंका जताई है।

You may have missed