त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जोरदार प्रचार, उम्मीदवारों के बीच वोट के लिए जद्दोजहद
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रचार तेज़ हो गया है। जिला, जनपद, सरपंच और पंच पदों के प्रत्याशी विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को आकर्षित करने में जुटे हुए हैं। पंपलेट, पोस्टर, फ्लैक्स के साथ-साथ लाउडस्पीकर, रैलियां और नुक्कड़ सभाओं के जरिए वे अपनी योग्यता, निर्भीकता और जनता का साथी होने का दावा कर रहे हैं। इनमें महिलाएं भी सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही हैं और अपने समर्थकों के साथ चुनावी मैदान में उतरी हैं।
मंगलवार को स्थानीय साप्ताहिक बाजार में जिला और जनपद पंचायत के प्रत्याशियों ने विक्रेताओं और खरीदारों से वोट मांगने का प्रयास किया। रावन, नेवारी, फुलवारी, तिल्दाबांधा, झीपन, रवेली, बासीन जैसे गांवों में प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गली-गली घूमकर मतदाताओं से समर्थन की अपील करते दिखाई दिए।
हालांकि, मतदाता अभी भी प्रत्याशियों को लेकर अपनी राय स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं और अधिकांश लोग सावधानी से किसी को भी अपना वोट देने का निर्णय ले रहे हैं।
