मठपुरैना, सोनडोंगरी, दलदल सिवनी, और कचना के 220 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आबंटित

रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के “मोर मकान मोर आस” अभियान के अंतर्गत रायपुर के मठपुरैना, सोनडोंगरी, दलदल सिवनी, और कचना क्षेत्र के 220 परिवारों को नगर निगम ने पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया से आवासों का आबंटन किया।

योजना का उद्देश्य और क्रियान्वयन:
प्रधानमंत्री आवास योजना, केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के आवासहीन परिवारों को किफायती दरों पर पक्के मकान उपलब्ध कराना है। इस योजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया:
रायपुर जिला कलेक्टर और नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार, नगर निगम आयुक्त  अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में यह प्रक्रिया चतुर्थ तल सामान्य सभा कक्ष में आयोजित की गई।
लॉटरी प्रक्रिया में शामिल अधिकारी:

  • अधीक्षण अभियंता:  संजय बागड़े
  • प्रभारी सहायक अभियंता:  अमित बोस
  • उप अभियंता: अंकिता अग्रवाल

आवासों का आबंटन सभी हितग्राहियों की उपस्थिति में पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया।

योजना की प्रगति:
प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक के तहत कुल 11,044 मकान स्वीकृत हैं, जिनमें से 8,986 मकानों का आबंटन पूर्ण हो चुका है। पजेशन केवल तब दिया जा रहा है, जब लाभार्थी द्वारा अंशदान की राशि पूर्ण रूप से जमा की जा चुकी हो।

निर्माण गुणवत्ता के लिए दिशा-निर्देश:
निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि मकान के निर्माण के बाद दो वर्षों तक किसी भी प्रकार के लिकेज, सीपेज, पेंटिंग, प्लास्टर क्रैक जैसी समस्याओं का समाधान करें। मकान का पजेशन हितग्राहियों को संपूर्ण निरीक्षण और संतुष्टि के बाद ही सौंपा जाएगा।

आवासहीन परिवारों को नया जीवन:
यह योजना रायपुर के सैकड़ों परिवारों के लिए घर का सपना साकार कर रही है। योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए सरकार हितग्राहियों को सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त आवास प्रदान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed