CG NEWS : आकाशीय बिजली गिरने से युवती की हुई मौत…
अंबिकापुर, 02 जुलाई 2022 : सूरजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ आकाशीय बिजली की गिरने से एक युवती की मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवती को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बोझा निवासी श्यामपति 19 वर्ष, फूल कुवंर 35 वर्ष आज घर के पास स्थित जंगल से लौटते समय दोपहर 2 से 3 के बीच बारिश होने से किनारे खड़े हुए थे। अचानक बिजली गिरने से श्यामपति की मौके पर मौत हो गई। वही गंभीर रूप से झुलसी महिला को 108 एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर लाया गया है, जहां महिला का इलाज जारी है।