CG CRIME NEWS : युवती की शव को पॉलीथिन से बांधकर तालाब में फेका, मामले की जांच में जुटी…

रायपुर, 25 जून 2022 : जांजगीर-चांपा जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है जहाँ एक युवती की हत्या की खबर सामने आई है। आरोपियों ने पहले तो युवती मार दिया। फिर पॉलीथिन से बांधकर उसके शव को तालाब में फेंक दिया था जिसके बाद युवती का शव पानी में ऊपर आ गया। यह पूरा मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, तालदेवरी निवासी सुमन यादव (21) पिता मोहन यादव 21 जून से लापता थी। लोग बैमन तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान उन्होंने तालाब में तैरता हुआ कुछ देखा था। पास जाने पर पता चला की शव है। जिसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शव निकालने पर पता चला कि यह शव सुमन यादव की है। युवती की लाश को बड़े पॉलीथिन से बांधा गया साथ ही उसके शरीर से पत्थर भी बांध दिए गए थे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।