चाकू-पिस्टल पकड़ना पाप है, कानून हमारा बाप है। रायपुर पुलिस का नया अंदाज…
रायपुर। खुद को शहर का डॉन, माफिया और किंग बता रहे रायपुर के बदमाशों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने अलग अंदाज में कार्यवाही की है। सोशल मीडिया पर चाकू और पिस्टल वाले लाइटर और कट्टे हाथ में लेकर वीडियो पोस्ट कर रहे थे। रायपुर पुलिस द्वारा किए गये पोस्ट आप नीचे दिये गये लिंक से देख सकते हैंं।
https://www.instagram.com/reel/DC0w5SWhvpP/?igsh=MXh5eWN4YmlxaGN3Mw==
https://www.instagram.com/reel/DCyoeJdhqgT/?igsh=YjVrZ3Fxc2NteWE1
पुलिस ने इन बदमाशों पर एक्शन लिया और इनका वीडियो जारी कर बिफोर और आफ्टर मीम स्टाइल में बदमाशों की हालत दिखाई है। वीडियो में बदमाश पहले दादागिरी करते दिखते हैं लेकिन फिर किसी के सिर के बाल उड़े हुए थे। किसी के कपड़े फटे थे। कोई रो रहा था, तो कोई हाथ जोड़कर माफी मांग रहा था। वीडियो में बदमाश यह भी कह रहे हैं कि, चाकू-पिस्टल पकड़ना पाप है। कानून हमारा बाप है।
