ओपन स्कूल हायर सेकण्डरी एवं हाई स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन 30 जून तक…

धमतरी, 23 जून 2022 : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित हाई एवं हायर सेकेण्डरी अवसर परीक्षा में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि (सामान्य शुल्क के साथ) 30 जून और विलंब शुल्क के साथ एक जुलाई से 15 जुलाई तक निर्धारित किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ओपन अवसर परीक्षा सितम्बर 2022 में हाई/हायर सेकेण्डरी अवसर परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ यदि कोई ऐसे विद्यार्थी जो ओपन स्कूल की परीक्षा में पहली बार (सामान्य/ क्रेडिट/ आरटीडी/ अन्य बोर्ड से अनुत्तीर्ण) शामिल होना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन वेबसाइट www.sos.cg.nic.in से आवेदन फॉर्म एवं अध्ययन केन्द्र की सूची डाउनलोड कर निर्धारित अध्ययन केन्द्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं।

You may have missed