सिद्धू मूसेवाला का नया गाना आज इतने समय पर होगा रिलीज…

चंडीगढ़, पंजाब, 23 जून 2022 : पंजाबी गानों की वजह से जाने जाते मसहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस लोगों के लिए अच्छी खबर, आज शाम 6 बजे उनका नया गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा. यह गाना पंजाब-हरियाणा के विवादित SYL मुद्दे पर है. गाने के बोल हैं- ”ओह कलम नी रुकनी, नित नवा हुन गाना आऊं… जे ना तल्ले तान फिर मुड़ बलविंदर जटाना आऊं”, रिलीज होने वाले नए गाने में कई मुद्दों को उठाया गया है, जिसके बारे में रिलीज होने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा।

You may have missed