Raipur Medical College Ragging Case : जूनियर छात्रों को बंद कमरे में बुलाया, थप्पड़ मारे, लड़कियों की फोटो भी मांगी

रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सीनियर्स ने 50 स्टूडेंट्स को इंट्रो देने के नाम पर जूनियर छात्रों को बंद कमरे में बुलाया। उनके कपड़े उतरवाकर बोतल पर बैठाया। उनके सिर मुंडवाए। बैचमेट लड़कियों की फोटो भी मांगी। लड़कियों को चोटी और लड़कों को तेल लगाकर आने के निर्देश थे। जूनियर्स अभी भी दहशत में हैं। मामले में 9 सदस्यीय एंटी रैगिंग कमेटी ने करीब 50 स्टूडेंट्स से रैगिंग केस में 6 सीनियर्स को सस्पेंड किया है। वहीं IMA रायपुर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने जांच कमेटी पर सवाल उठाए हैं।

रैगिंग की प्रताड़ना झेल रहे जूनियर्स ने सीनियर्स के प्रकोप से बचने के लिए 2 नवंबर को मेल किया था।
शिकायत में लिखा कि छात्रों को जबरन सिर मुंडवाने, क्लीन शेव रहने और प्रतिदिन एक तय ड्रेस पहनने कहा गया था। इस वेशभूषा में मोनोक्रोम शर्ट, एक ही रंग की पैंट, स्कूली जूते और ऑफिस स्टाइल का बैग शामिल है। ये सब सीनियर्स इसलिए कर रहे हैं, ताकि हमारे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचे।
अपमानजनक ड्रेस कोड के कारण हम हर दिन सार्वजनिक रूप से शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं। हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने हमारे बैच के लड़कों को थप्पड़ मारे हैं। शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। शिकायत में लिखा कि छात्रों को जबरन सिर मुंडवाने, क्लीन शेव रहने और प्रतिदिन एक तय ड्रेस पहनने कहा गया था। इस वेशभूषा में मोनोक्रोम शर्ट, एक ही रंग की पैंट, स्कूली जूते और ऑफिस स्टाइल का बैग शामिल है। ये सब सीनियर्स इसलिए कर रहे हैं, ताकि हमारे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचे | आगे लिखा कि इस अपमानजनक ड्रेस कोड के कारण हम हर दिन सार्वजनिक रूप से शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं। हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने हमारे बैच के लड़कों को थप्पड़ मारे हैं। शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है

मामले में IMA रायपुर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि जूनियर्स छात्राओं की फोटो मांगने और छात्रों के सिर मुंडवाने के आरोप में पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने दो बार जांच की और कार्रवाई की है।

रैगिंग का मामला हाईप्रोफाइल होने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने सभी विभागों के एचओडी को निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा गया है, कि जो भी व्यक्ति मीडिया को रैगिंग प्रकरण संबंधित जानकारियां उपलब्ध करवा रहा है, उसका पता लगाया जाए।
महाविद्यालय में हो रही गतिविधियों की जानकारी मीडिया में ना छपे, इसलिए कैंपस में पहुंच रहे हर अनजान व्यक्ति से पूछताछ भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed