क्या फिर से लागू होगा आर्टिकल-370…

कश्मीर। विधानसभा चुनाव के नतीजे क्लियर मैसेज हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने आर्टिकल-370 खत्म करने के दिल्ली के फैसले को मंजूर नहीं किया है। अब जम्मू-कश्मीर को LG और उनके 4 सलाहकार नहीं, बल्कि विधानसभा के 90 मेंबर चलाएंगे और उमर अब्दुल्ला इस विधानसभा के मुखिया होंगे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्ला ने साफ कर दिया है कि आर्टिकल- 370 जम्मू-कश्मीर में मुद्दा था और आगे भी रहेगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 42 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है। सहयोगी पार्टी कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं। इस अलायंस के पास सरकार बनाने लायक बहुमत है।

10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को ज्यादातर सीटें कश्मीर घाटी में मिली हैं। यही स्थिति जम्मू में BJP की है। उसे यहां 29 सीटें मिली हैं।

You may have missed