भिलाई के परिवार का अयोध्या में होगा सम्मान, स्वस्छता के क्षेत्र में माँ-बेटी होगी सम्मानित…

भिलाई :भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम में 21 सितंबर को देशभर से सामाजिक कार्य करने वाली संस्था और व्यक्तियों को राष्ट्रीय सेवा रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व राज्यपाल नागालैंड व केरल निखिल कुमार मौजूद रहेंगे। सम्मानित होने वालों में स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाला भिलाई का यादव परिवार भी शामिल है। यह परिवार हर दिन धार्मिक स्थलों, तालाबों आदि की सफाई करता आ रहा है।
19 साल से जुटे हैं सफाई कार्य में
भिलाई में स्वच्छता का काम करने वाले इस परिवार ने सभी धार्मिक स्थलों मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा के आसपास और शहर के सभी प्रमुख तालाबों की सफाई की है। शत्रुघ्न यादव ने पत्नी सरोज यादव और छोटे-छोटे दो बच्चों के साथ मिलकर सफाई का काम 19 साल पहले शुरू किया था। बड़ी बेटी संध्या यादव और छोटी बेटी शैल यादव, बीपीएड गोल्ड मेडलिस्ट हैं।
देशभर से 65 संस्थाओं का किया जाएगा सम्मान
रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश व मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति मिलकर इस कार्यक्रम को करने जा रहा है। समिति ने देशभर से 65 संस्थान और लोगों का चयन किया है, जो अपने क्षेत्र में बेहतर सामाजिक कार्य कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ से एक परिवार भिलाई का और दूसरी संस्था बिलासपुर से है। रक्तदान के क्षेत्र में काम करने के लिए घनश्याम श्रीवास व पप्पू साहू का सम्मान किया जाएगा।