रायपुर। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है। चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप के बड़े पदाधिकारी आज भाजपा में प्रवेश लेंगे।
जानकारी के मुताबिक आइएनडीआइए गठबंधन से नाराजगी और प्रदेश के विधानसभा चुनाव 90 सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारने से आप के कई बड़े पदाधिकारी हाईकमान से नाराज चल रहे थे। व
हीं यह भी खबर है कि जनता कांग्रेस (जोगी) के प्रमुख अमित जोगी और कांग्रेस नेता महंत रामसुंदर दास भी भाजपा में शामिल हो सकते है। जल्द ही बीजेपी कार्यालय में प्रवेश कार्यक्रम होगा जिसमे आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता और महंत रामसुंदर दास और अमित जोगी भाजपा का दामन थाम सकते है।