बिलासपुर। जिले के रेलवे स्टेशन में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के इंजन टकराने के मामले में रेलवे ने शंटर (इंजन चालक) कैलाश सिंह को सस्पेंड कर दिया है। शुरुआती जांच में लोको पायलट की लापरवाही सामने आने पर यह कार्रवाई की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम, सीनियर डीसीएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई है। प्रारंभिक जांच में शंटर की लापरवाही सामने आई है। हालांकि, बताया गया कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह स्थिति बनी। इसके लिए रेल अफसरों ने शंटर को दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया है। जांच टीम को दो दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जांच के दौरान टीम शंटर से पूछताछ करेगी।
आपको बता दें कि, बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 8 में उस समय यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया जब मंगलवार की रात 7:20 बजे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन बिलासपुर प्लेटफार्म नम्बर 8 के डेट एंड स्टॉपर से बुरी तरह टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी की डेड एंड के आगे लगे दीवार व टाइल्स उखड़ कर आगे जा गिरी।