रायपुर। पलारी ग्राम में मानस प्रचार समिति व ग्रामवासियों के तत्वाधान में 12 से 14 जनवरी तक तीन दिवसीय दिव्य मानस महोत्सव व्याख्यान माला महाकुंभ का आयोजन हुआ, जिसमें 24 से अधिक मंडलियों ने अपनी भव्य प्रस्तुति दी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
गत दिवस इस महाकुंभ महोत्सव का अंतिम दिवस था, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव सम्मिलित हुए। उन्होंने ग्रामवासियों के समक्ष भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की एवं पूरे प्रदेश के विकास तथा खुशहाली की कामना करते हुए समुद्र मंथन प्रसंग का व्याख्यान भी किया और प्रभु श्री राम के गुणों को आत्मसात करने की अपील भी की।