रायपुर , 16 अक्टूबर 2023 : रायपुर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार आज स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 10 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा नगर निगम जोन 10 के क्षेत्र के तहत आने वाले गोल्डन टावर अमलीडीह के क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली अपर आयुक्त एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व जोन 10 जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया एवं कार्यपालन अभियन्ता सीबूलाल पटेल, उप अभियन्ता सुरेन्द्र श्रीवास सहित नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 10 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में निकाली गयी एवं मतदाताओं को मतदान अधिक से अधिक संख्या में करने की दृष्टि से जागरूक बनाया गया.
नगर निगम जोन 10 की टीम ने जोन के क्षेत्र के तहत शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह में पहुंचकर महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की दृष्टि से जागरूक बनाया. रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता रैली निकालकर एवं अभियान चलाकर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की दृष्टि से निरन्तर जागरूक बनाया जा रहा है.