रायपुर , अक्टूबर 2023 : नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के विभिन्न स्थानों पर पेवर लगाने सहित विविध सौंदर्यीकरण के कार्य लगभग 1 करोड़ रूपये की स्वीकृत लागत से शीघ्र करवाये जायेंगे, वार्ड के तहत छत्तीसगढ़ कॉलेज के समीप लगभग 98 लाख रूपये की लागत से गन्दे पानी की निकासी के सुगम प्रबंधन हेतु नए नाले का निर्माण अधोसंरचना मद से करवाया जायेगा.
नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति जोन 4 पदेन अध्यक्ष, वार्ड 57 के पार्षद प्रमोद दुबे ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बाकर अब्बास सहित वार्ड के निवासी वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों के साथ मिलकर श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न चौक- चौराहों एवं चबूतरों में आवश्यक सुधार एवं मरम्मत सहित उनके जीर्णोद्धार के कार्य 9 लाख 95 हजार रूपये, विभिन्न सामुदायिक भवनों की आवश्यक मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के कार्य 7 लाख 49 हजार रूपये, कुंदरापारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10 लाख 21 हजार रूपये, फरिश्ता अपार्टमेंट, पेंशनबाड़ा एवं कुंदरापारा में जीपीएस एवं विकास के कार्य 5 लाख 23 हजार रूपये, पेंशनबाड़ा एवं शैलेन्द्र नगर में नाली, पुलिया निर्माण 10 लाख रूपये, काली माता मन्दिर के समीप सौंदर्यीकरण का कार्य 1 लाख रूपये, उत्कल बस्ती कुंदरापारा में शेड का निर्माण 2 लाख रूपये ईदगाह बैरन बाजार के समीप निर्माण कार्य 2 लाख रूपये, हिन्दू हाईस्कूलपेंटिंग, सुधार, मरम्मत एवं शौचालय निर्माण कार्य 3 लाख 27 हजार रूपये की लागत से शीघ्र करवाने भूमिपूजन करते हुए नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा एवं कार्यपालन अभियन्ता पद्माकर श्रीवास को तत्काल स्वीकृति अनुसार वार्ड 57 में नए विकास एवं निर्माण कार्य स्थलों पर प्रारम्भ करवाने एवं सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा के भीतर विकास कार्यों को जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु पूर्ण करवाया जाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये.