रायपुर , 9 सितंबर 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गाॅधी सदन के तृतीय तल सभा कक्ष में अपर आयुक्त सर्वश्री अभिषेक अग्रवाल, शैलेन्द्र पाटले, विनोद पाण्डेय, पंकज शर्मा, उपायुक्त कृष्णा खटीक, ए.के. हालदार, डाॅ. आर.के. डोंगरे, रमेष जायसवाल, अधीक्षण अभियंता राजेष शर्मा, बद्री चंद्राकर, सभी जोन कमिष्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, विभाग के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर कार्यो के संबंध में आवष्यक निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये।
आयुक्त ने निदान 1100 , मुख्यमंत्री जनदर्षन, कलेक्टर जनदर्षन, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से प्राप्त सभी जनषिकायतों का नियमानुसार त्वरित निदान करने के निर्देष सभी जोन कमिष्नरों को दिये। प्राप्त जनषिकायतों पर निदान हेतु की गई कार्यवाही की जानकारी ली। आयुक्त ने जोन कमिष्नरों को मानसून के दौरान जल से भराव से संबंधित प्राप्त सभी जनषिकायतों का जोन स्तर पर तत्काल स्थल पर त्वरित निदान जनहित में करके नागरिको को राहत दिलवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने 15 सितम्बर से बारिष के दौरान खराब सड़कों के पेंच वर्क आवष्यक सुधार , मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देष दिये है।
आयुक्त ने मच्छरजनित रोग डेंगू से बचाव हेतु इससे संबंधित उपायो की जानकारी देकर जनजागरण करने एवं रोकथाम हेतु किये गये उपायो की जानकारी देना सुनिष्चित करने के निर्देष जोन कमिष्नरों को दिये है। आयुक्त ने निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 70 वार्डो में स्थित समस्त मतदान केन्द्रों का निर्देषानुसार युक्तियुक्त करण करके व्यवहारिक आवष्यकतानुसार निःषक्तजनों हेतु रैम्प बनवाने सहित सफाई, पेयजल, प्रकाष व्यवस्था आदि मूलभूत व्यवस्थाएं शत प्रतिषत रूप से 30 सितम्बर तक करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष सभी जोन कमिष्नरों को दिये है।
आयुक्त ने कार्यादेष हो चुके नवीन विकास कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण सूची तैयार कर प्राथमिकता से जनहित में जनसुविधा हेतु करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, रायपुर पष्चिम, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल द्वारा विकास से संबंधित की गई घोषणाओं, सांसद निधि , विधायक निधि के विकास कार्यो पर नियमानुसार उन्हें प्रारंभ करवाने निविदा बुलवाने सहित कार्यादेष प्रक्रिया के तहत देने की कार्यवाही प्राथमिकता से जनहित में जनसुविधा हेतु करवाने के निर्देष जोन कमिष्नरों को दिये है।
आयुक्त ने केन्द्र सरकार के निर्देषानुसार 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक सभी जोनो के सभी वार्डो में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा आयोजित करने एवं इसमें आयोजन के पूर्व पंजीयन करवाकर इंडियन स्वच्छता लीग का आयोजन करने, सफाई मित्र सुरक्षा षिविर करवाकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से उन्हें वांछित तरीके से लाभान्वित करने पंजीयन करवाने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत साफ सफाई की दैनिक गतिविधियों को करवाने के निर्देष जोन कमिष्नरों को दिये है।
आयुक्त ने सभी वार्डो में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर आवष्यक निर्देष दिये। आयुक्त ने रात्रि में अपषिष्ट खाद्य पदार्थो को सड़कों पर फेंकने वाले होटलों एवं रेस्टोरेंट संचालकों पर जोन के स्तर पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देष दिये है ताकि उनके ऐसा करने पर रात्रि में सड़कों पर मवेषियों के दुर्घटनाग्रस्त होने एवं वाहन चालको के साथ सड़क दुर्घटना होने की लगातार बनी रहने वाली आषंका को कम किया जा सके।