स्टंटबाजो की अब खैर नहीं , लापरवाही करने वाले लोगों पर सीधे FIR दर्ज…

रायपुर , 5 सितंबर 2023 : राजधानी की सड़कों में तेज रफ्तार फर्राटेदार वाहन दौड़ाने वाले और नवा रायपुर के सड़को में स्टंट करने वाले बाइकर्स पर पुलिस ने अब सख्ती बरतना शुरू कर दिया है ,अब तक पुलिस सिर्फ चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया करती थी लेकिन अब पुलिस ऐसे गंभीर लापरवाही करने वाले लोगों पर सीधे FIR कर रही है।
बीते दिनों नया रायपुर में बाइक स्टंट करने वालों पर भी पुलिस ने नामजद एफआईआर की वही कल नया रायपुर में फिर स्टंट करने के मामले में पुलिस ने मंदिर हसौद थाना में ऐसे बाइक स्टंट करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर FIR दर्ज किया गया।
जिसमें योगेंद्र मधुकर, सुजल सिंग,रोशन दत्त,कृष्णा साहू, अख्तर अली एवं दीपक गोटे को गिरफ्तार कर 6 वाहनों को जब्त कर करवाई किया गया… जिससे अन्य युवाओं में यह डर बना रहे की नियमों के उल्लंघन करने पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।