Cricket news : आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, जसप्रीत बुमराह संभालेंगे कप्तानी, राहुल-अय्यर को नहीं मिली जगह

IND Vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. टीम में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है. बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड़ को आयरलैंड दौरे के लिए टीम का उपकप्तान बनाया है.
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को आखिरकार टीम इंडिया में मौका मिल गया है. जितेश शर्मा को टीम में जगह मिली है. चोट से उभर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम में वापसी हुई है. लंबे वक्त के बाद शिवम दुबे को भी टीम इंडिया में जगह दी गई है.
बड़े खिलाड़ियों को दिया गया आराम
आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होगा. दूसरा ट्वेंटी-ट्वेंटी 20 अगस्त को खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा. एशिया कप के मद्देनज़र बीसीसीआई ने तमाम बड़े खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे से आराम देने का फैसला किया है.
राहुल की नहीं हुई वापसी
इस सीरीज में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी पर सवाल और गंभीर हो गया है. ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इस पर बीसीसीआई की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं दिया गया है.
टीम इस प्रकार है: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed