रायपुर , 27 जुलाई 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर में जाति प्रमाणपत्र बनाये जाने के संबंध में एमआईसी सदस्य सुन्दर लाल जोगी की अध्यक्षता में सभी 10 जोनों के सहायक राजस्व अधिकारीगणों एवं राजस्व निरीक्षकों की बैठक रखी गयी। बैठक में अपर आयुक्त शैलेन्द्र पाटले, उपायुक्त कृष्णा खटिक तथा नोडल अधिकारी प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता शएस.पी. त्रिपाठी उपस्थित थे।
बैठक में जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास के संबंध में सभी जोनों की वर्तमान प्रगति की समीक्षा की गई। एमआईसी सदस्य जोगी द्वारा जोनो में जाति प्रमाण-पत्र बनाने में आ रही कठिनाइयों को सुना गया एवं उनका निराकरण करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में इस सम्बन्ध में राज्य शासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पूर्ण पालन करने के निर्देश दिये गये।