रायपुर , 22 जून 2023 : रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 70 वार्डों में आज से तीन दिवसीय महाभियान के अन्तर्गत पात्र राशन कार्ड हितग्राहियों में से जिन हितग्राहियों का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड में पंजीयन हेतु शेष बचे हुए हितग्राहियों का पंजीयन कराये जाने के लिये वार्ड वार शिविर का आयोजन आज 22 जून से 24 जून तक के लिये सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक के लिये प्रारम्भ हो गया है.
सभी 70 वार्डों में नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से तय स्थलों पर आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर लगाये गये हैँ. आज शिविर के प्रथम दिवस नगर निगम जोन क्रमांक 4 के तहत आने वाले पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 में दुर्गा पंडाल राजातालाब में लगाये जा रहे तीन दिवसीय शिविर के स्थल का वहाँ पहुंचकर वार्ड पार्षद एवं निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने प्रत्यक्ष अवलोकन किया.
आयुक्त के निर्देशानुसार सभी 70 वार्डों में स्वास्थ्य विभाग के सफाई वाहनों के माध्यम से सार्वजनिक मुनादी करके सभी वार्डों में राजधानीवासियों को 22 जून से 24 जून तक सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक लगाये गये वार्डवार शिविर स्थल की जानकारी दी जा रही है, ताकि शेष बचे पात्र राशन कार्ड हितग्राही अधिक से अधिक संख्या में शिविर स्थल पर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवाकर इसका अधिकतम पूर्ण वांछित लाभ उठा सकें.