रायपुर , 19 जून 2023 : राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर एवं नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, माता सुभद्रा की ऐतिहासिक रथयात्रा पर्व दिनांक 20 जून 2023 मंगलवार के पावन अवसर पर समस्त राजधानीवासियों को अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें दी हैं.
महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि पूरे भारत वर्ष सहित दुनिया के अनेक देशों में कृषकों के सुखी जीवन एवं खुशहाली से जुडा महान सांस्कृतिक महापर्व रथयात्रा का अवसर सोल्लास हजारों वर्षों से आषाढ शुक्ल द्वितीया तिथि पर मनाया जाता है एवं उक्त दिन विशेष पूजा -आराधना करके भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, माता सुभद्रा की रथयात्रा निकाली जाती है.
रथयात्रा महापर्व पर इस दौरान बारिश का होना देश, प्रदेश, शहर – गांव के कृषकों सहित सभी नागरिकों के जीवन में शुभता का सकारात्मक प्राकृतिक सन्देश माना जाता है. महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति श्री प्रमोद दुबे ने रथयात्रा पर्व के ऐतिहासिक पर्व के पावन अवसर पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, माता सुभद्रा से समस्त राजधानीवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की है.
वहीं सभी राजधानीवासियों, विशेषकर उत्कल बस्ती के सभी निवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में देश का सबसे स्वच्छ शहर एवं सुन्दर विकसित राजधानी स्मार्ट सिटी बनाने में अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का विनम्र आव्हान किया है.