दुर्ग , 16 मई 2023 : छत्तीसगढ़ के दुर्ग पदनाभपुर थाना क्षेत्र में एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. यहाँ सुभाष नगर वासी बंटी गर्ग ने अपना नाम बदल कर सरफराज रख लिया फिर आसपास के लोगों से जान पहचान बना कर उन्हें झांसे में ले लिया।
युवक ने किसी को बिज़नेस में पार्टनर बना कर अच्छा मुनाफा देने की बात कही तो किसी को गाड़ी या जमीन दिलाने को लेकर लाखों ऐंठ लिये, ठगने का काम एक दो दर्जन लोगों के साथ नहीं बल्कि सैकड़ों के साथ किया।
जब असलियत सामने आने लगी और लोग पैसा वापस मांगने आने लगे तो वह घर पर ताला लगा कर रफ़ू चक्कर हो गया, जिसकी शिकायत करने दर्जनभर से ज्यादा लोग पदमनाभपुर थाने पहुंचे।