रायपुर , 15 मई 2023 : छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में महापौर के भाई अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, शराब के कारोबारी पप्पू ढिल्लन सहित आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को शराब घोटालों में गिरफ्तार की थी।
इन सभी को ईडी विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में आज पेशी है। ईडी अब भी इन सभी को तीसरी बार रिमांड में लेकर पूछताछ करना चाहती है। ये सभी कोर्ट पहुंच गए हैं।