रायपुर , 15 मई 2023 : छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले से जुड़े अनवर ढेबर, पप्पू ढिल्लन और एपी त्रिपाठी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय (ED) का दावा है कि ये घोटाला पूरे दो हजार करोड़ रुपये का है। दावा ये भी है कि इस घोटाले में छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेता और अफसर भी शामिल हैं।
दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में महापौर के भाई अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, शराब के कारोबारी पप्पू ढिल्लन सहित आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को शराब घोटालों में गिरफ्तार की थी। इन सभी को ईडी विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में आज पेश करेगी।