बठिंडा, 17 अप्रैल 2023 : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई गोलीबारी मामले में देसाई मोहन नाम का एक शख्स गिरफ्तार हुआ है। बता दें कि FIR के आधार पर मोहन ही इस घटना का एकमात्र चश्मदीद था, लेकिन जांच में पता चला कि वही चार जवानों की हत्या का आरोपी है।
रविवार को बठिंडा पुलिस ने चार जवानों को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिनमें मोहन का नाम भी शामिल था। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से उसने अपने चार साथियों का कत्ल किया।